छत्तीसगढ़ : अखिल भारतीय पॉवर कंपनीज फुटबाल प्रतियोगिता के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन, ट्रायल के बाद अंतिम 16 खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल

रायपुर. अखिल भारतीय अंतर राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के 25 खिलाड़ियों के नाम चयनित किए गए हैं। हाल ही में आयोजित पॉवर कंपनी क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इन 25 खिलाड़ियों के नाम तय किए गए हैं।



चीफ रैफरी अब्दुल रफीक खान, केन्द्रीय पर्यवेक्षक एम आर सिल्लारे तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के अध्यक्ष जे एस नेताम की चयन समिति द्वारा इन नामों का चयन किया गया है। पॉवर कंपनी केन्द्रीय क्रीड़ा सचिव आर के बंछोर ने बताया कि प्रदेश के 10 क्षेत्रों से बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में कोरबा पश्चिम के अमन केरकेट्टा , सुमेस बहोल , विपिन टोप्पो, क्रिस्टपाल कुजुर, सुनील भारिया, विकास लाल, मड़वा क्षेत्र से राहुल भगत, नरेन्द्र राम, धनेश्वर राम बकला , दिलीप तिग्गा, रायपुर सेन्ट्रल से योगेश चंद यादव, ऐश्वर्य पाठक , रायपुर क्षेत्र से विरेन्द्र कुमार वर्मा, धीनेन्द्र साहू,

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

जगदलपुर क्षेत्र से सवालम दुला, बिलासपुर क्षेत्र आशीष टोप्पो, निर्बोध खलखो, दीपक किंडो, सुधाकर सिंह, अंबिकापुर क्षेत्र से सुमंत निराला, अमित लकड़ा, संजय एक्का कोरबा पूर्व से सिद्धार्थ ध्रुव, राजनांदगाँव से कोमल साहू तथा दुर्ग क्षेत्र से पी नागेश्वर राव शामिल हैं। इन खिलाड़ियों की स्क्रीनिंग आगामी दिनों में की जाएगी तथा अंतिम 16 खिलाड़ियों का चयन इनमें से किया जाएगा। अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी – मार्च 2023 में होना है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!