कतर: फीफा विश्व 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला गया। इस मैच में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की। यह छठी बार बार है जब अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।
कतर में खेले जा रहे इस साल के टूर्नामेंट में अब अर्जेंटीना की उम्मीद होगी कि वह फाइनल में अपने विरोधी को हराकर तीसरी बार चैंपियन बने। हालांकि उसके लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है।
दरअसल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल में फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जाएगा। मोरक्को पहली ऐसी अफ्रीकी देश है जो सेमीफाइनल तक पहुंची है। वहीं फ्रांस की टीम पिछले विश्व कप की चैंपियन टीम है। ऐसे में टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल काफी रोचक होने की उम्मीद है।
इसके अलावा सबसे खास संयोग यह बन रहा है कि अगर फ्रांस की टीम सेमीफाइनल में मोरक्को को हरा देती है तो टीम के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे का सामना अपने ही दोस्त लियोनल मेसी के साथ हो सकता है, जिसकी संभावना भी बहुत अधिक है।
दरअसल किलियन एम्बाप्पे और मेसी दोनों एक ही क्लब के लिए खेलते हैं। एम्बाप्पे कतर में खेले जा रहे विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं और वह अब तक अपनी टीम के लिए पांच गोल दाग चुके हैं। वहीं मेसी भी एम्बाप्पे से पीछे नहीं हैं। उन्होंने भी अब तक खेले मुकाबलों में पांच दाग चुके हैं।
PSG के स्टार हैं मेसी और एम्बाप्पे
पेरिस सेंट-जर्मेन, यह एक ऐसा फुटबॉल क्लब है जिसमें खेलने वाले दुनिया के दो धुरंधर खिलाड़ी एक दूसरे से टकराने के लिए तैयार है। दरअसल इस क्लब के साथ किलियन एम्बाप्पे 2017 से खेल रहे हैं। वहीं मेसी पिछले साल ही इस क्लब से जुड़े हैं। ऐसे में एक ही क्लब से खेलने वाले दो स्टार खिलाड़ी फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ सकते हैं।
हालांकि यह तो दूसरे सेमीफाइनल के नतीजों के बाद ही तय हो पाएगा कि कौन सी दो टीमें फाइनल के लिए मैदान पर उतरती हैं।