छत्तीसगढ़: कोरबा में पहली बार क्रिटिकल केयर यूनिट एक्सपर्ट की मिलेगी सुविधा, विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा जैन 24 घंटे श्वेता नर्सिंग होम में देंगी सेवाएं, मिलेगा ये लाभ…

कोरबा: कोरबा शहर में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ अपडेट होकर प्रारंभ होने जा रहे श्वेता नर्सिंग होम में गंभीर प्रवृत्ति के मरीजों के लिए विशेष क्रिटिकल केयर यूनिट की भी सुविधा प्राप्त होगी। कोरबा जिले का यह पहला अस्पताल होगा जहां क्रिटिकल केयर यूनिट में एक्सपर्ट की स्थापना की गई है। यह सेवा पूर्णकालिक तथा 24 घंटे सातों दिन की रहेगी।



 

 

 

आईसीयू में भर्ती होने वाले लकवाग्रस्त, दिल के मरीज, ट्रामा, दुर्घटना, इंफेक्शन के मामलों के गंभीर मरीजों की देखरेख आईसीयू में की जाएगी। दुर्घटना व गंभीर मरीजों के लिए यह बड़ी सुविधा जीवनरक्षण का काम करेगी। आईसीयू के लिए विशेष प्रशिक्षित स्टॉफ की नियुक्ति की गई है। अस्पताल में कॉमन आईसीयू के अलावा प्राइवेट वार्ड में भी आईसीयू की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 10 बेड के आईसीयू के अलावा 3 बिस्तरों का पर्सनल आईसीयू रूम भी यहां स्थापित किया गया है।

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Thief : लोहर्सी गांव की बाड़ी में खड़े ट्रैक्टर के पीछे के दोनों चक्कों सहित रिम को अज्ञात चोरों ने चुराया, 80 हजार का ट्रैक्टर मालिक को हुआ नुकसान, केस दर्ज

 

 

 

 

एमबीबीएस एमडी (क्रिटिकल केयर एंड एनस्थीसियोलॉजी) विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा जैन की देखरेख में एवं उनके द्वारा क्रिटिकल केयर यूनिट का संचालन किया जाएगा। गंभीर प्रवृत्ति के मरीजों को अपने जिले व शहर में यह सुविधा प्राप्त हो सकेगी. जो कि कोरबा जिले में पहली बार होगा। एम्स से आई डॉक्टर आकांक्षा कोरबा जिले की पहली आईसीयू एक्सपर्ट डॉक्टर है जिनके देखरेख में गंभीर मरीजों का बेहतर उपचार किफायती दरों पर हो सकेगा। पावर हाउस रोड़ में संचालित श्वेता नर्सिंग होम में 24 घंटे ट्रामा केयर संचालित रहेगा साथ ही यहां 24 घंटे इन हाउस फार्मेसी व लैब की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : कलेक्टर और एसपी को किसान स्कूल से जुड़ी महिलाओं ने पहनाई हर्बल राखी, भाजियों के बीज से बनाई गई राखी, अफसरों ने की तारीफ...

error: Content is protected !!