Janjgir Accident : कार और ट्रैक्टर में टक्कर, कार में 6 लोग थे सवार, 2 बच्चे घायल, दोनों घायल बच्चे बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के खोखरा और मेहन्दा रोड में कार और ट्रैक्टर में टक्कर हुई है. कार में 6 लोग सवार थे. घटना में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.



बताया गया है कि कार सवार लोग खोखरा से मेंहदा जा रहे थे, वहीं रेत से भरा ट्रैक्टर मेंहदा गांव की ओर आ रहा था. इस बीच कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कार में सवार 2 बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया. कार में सवार अन्य 4 लोगों को मामूली चोट आई है. घायल 2 बच्चों को जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है.

error: Content is protected !!