जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला अस्पताल में ठेका सफाईकर्मी और गार्ड लोगों की 3 दिन से जारी हड़ताल खत्म हो गई है. जिला अस्पताल में ठेके पर 20 सफाईकर्मी और 20 गार्ड कार्यरत हैं. ठेका सफाईकर्मी को 5 माह और गार्ड को 3 माह का वेतन नहीं दिया गया था, जिसके चलते सफाईकर्मी और गार्ड द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर एके जगत, बुंदेला सिक्योरिटी सर्विस की टीम और सफाईकर्मी, गार्ड द्वारा आपसी समझौते कहा गया है कि 19 दिसंबर तक 3 माह तक के पेमेंट दिए जाएगा, जिसके बाद हड़ताल खत्म हुई है.
इधर, सफाईकर्मी और गार्ड द्वारा हड़ताल पर जाने से जिला अस्पताल में जगह-जगह कचरे देखने को मिले. मरीजों के वार्ड में पूरी तरह से कचरा फैला हुआ था. साफ-सफाई नहीं होने से बदबू आने लगी थी.