JanjgirChampa Fire : 2 कार में आग लगाई गई, घर के पीछे खलिहान में दोनों कार खड़ी थी, मड़ई मेला में रात के वक्त हुआ था विवाद, पंतोरा क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा उपथाना के खैजा गांव में 2 कार में आग लगाई गई है. घर के पीछे खलिहान में दोनों कार खड़ी थी और धूं-धूंकर कार जली है. मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है. मड़ई मेला में रात के वक्त विवाद हुआ था. इसके बाद घटना हुई है. वाहन मालिकों ने आशंका जताई है कि विवाद के बाद आग लगाई गई है.



पंतोरा उपथाना के एसआई दिलीप सिंह ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी और फायर ब्रिगेड को बुलाई गई थी, तब तक कार पूर्णरूप से जल चुकी थी. खैजा गांव के रहने वाले कार मालिक दिलीप सिंह ने पुलिस को बताया है कि गांव में मड़ई मेला का आयोजन हो रहा था. इसमें शामिल होने दिलीप सिंह के रिश्तेदार बिलासपुर लाफा से भूपेंद्र सिंह आया हुआ था और कार को दोनों ने खलिहान में खड़ी की थी.

मड़ई मेला देखने गए था, जहां उसका विवाद एक व्यक्ति से हुआ. दिलीप सिंह ने आशंका जाहिर की है कि मड़ाई मेला में एक व्यक्ति से विवाद के बाद कार में आग लगने की घटना हुई है. फिलहाल, मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है. जांच के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

error: Content is protected !!