JanjgirChampa Injured : आग की चपेट में आई युवती गंभीर रूप से खुलसी, दीवार की लिपाई के दौरान हुई घटना, जिला अस्पताल जांजगीर में इलाज जारी, बलौदा क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के अंगारखार गांव में आग की चपेट युवती आ गई है. आग की चपेट में आने से युवती की हालत गंभीर है. दीवार की लिपाई के दौरान युवती मनीषा बिंझवार आग की चपेट में आई. घटना के बाद जिला अस्पताल में इलाज जारी है.



मिली जानकारी के अनुसार, अंगारखार गांव की मनीषा बिंझवार, घर के दीवार की लिपाई कर रही थी. बिजली गुल होने की वजह से वह चिमनी (लालटेन) पकड़कर दीवार की लिपाई कर रही थी. इसी दौरान उसकी साड़ी के पल्लू में आग लग गई और आग से जल गई.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : 12 जनवरी को खरौद के मिडिल स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित होगा 'रक्तदान शिविर', प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी होगा सम्मान...

घटना के बाद मनीषा बिंझवार को बलौदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने की वजह से उसे बलौदा अस्पताल से जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया है और जिला अस्पताल जांजगीर में मनीषा बिंझवार की इलाज जारी है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : सड़क हादसे में प्राचार्य व पार्षद के पति की मौत, शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को जेल...

error: Content is protected !!