JanjgirChampa Injured : आग की चपेट में आई युवती गंभीर रूप से खुलसी, दीवार की लिपाई के दौरान हुई घटना, जिला अस्पताल जांजगीर में इलाज जारी, बलौदा क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के अंगारखार गांव में आग की चपेट युवती आ गई है. आग की चपेट में आने से युवती की हालत गंभीर है. दीवार की लिपाई के दौरान युवती मनीषा बिंझवार आग की चपेट में आई. घटना के बाद जिला अस्पताल में इलाज जारी है.



मिली जानकारी के अनुसार, अंगारखार गांव की मनीषा बिंझवार, घर के दीवार की लिपाई कर रही थी. बिजली गुल होने की वजह से वह चिमनी (लालटेन) पकड़कर दीवार की लिपाई कर रही थी. इसी दौरान उसकी साड़ी के पल्लू में आग लग गई और आग से जल गई.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

घटना के बाद मनीषा बिंझवार को बलौदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने की वजह से उसे बलौदा अस्पताल से जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया है और जिला अस्पताल जांजगीर में मनीषा बिंझवार की इलाज जारी है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष गतिविधि आयोजित

error: Content is protected !!