JanjgirChampa News : छग गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष आज रहेंगे जिले के एक दिवसीय प्रवास पर, बहेराडीह में किसान महोत्सव का करेंगे शुभारम्भ, किसान स्कूल का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के नाम पर होगा

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास का एक दिवसीय प्रवास निर्धारित हुआ है, प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश्री महन्त 23 दिसंबर 2022 को सुबह 11:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से प्रस्थान करके दोपहर 2:00 बजे जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम बहेराडीह पहुंचकर किसान महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे और किसान स्कूल का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के नाम पर करेंगे.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

शाम 4:30 बजे उनका आगमन बलौदा विकासखंड अंतर्गत ही ग्राम लक्षनपुर होगा, यहां नवनिर्मित राणी सती मंदिर का अवलोकन करेंगे। शाम 6:30 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा मंदिर में दर्शन पूजन कर रात्रि विश्राम करेंगे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!