जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला के हाई स्कूल में शहीद रुद्रप्रताप सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी जीवनी पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के मध्य चित्र एवं कविता लेखन प्रतियोगिया का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुलमुला थाना प्रभारी कृष्णमोहन मोहले, पामगढ़ के पूर्व BEO राजेन्द्र शुक्ला, प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी विमलेश पांडेय, शहीद रुद्रप्रताप सिंह की पत्नी एवं व्याख्याता प्रतीक्षा सिंह, व्याख्याता शैल शर्मा, नीरजा सिंह, HM मनोज पाटले एवं समस्त स्टाफ और स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
आपको बता दें कि शहीद रुद्रप्रताप सिंह मुलमुला क्षेत्र के सोनसरी गांव के रहने वाले थे. वे 2018 में दंतेवाडा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे.