JanjgirChampa News : जैविक क़ृषि का मॉडल देखने बहेराडीह पहुंचे स्कूली बच्चे, गोठान की पोषण बाड़ी और किसान स्कूल का किया अवलोकन

जांजगीर-चाम्पा. ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर के कक्षा 11वी के क़ृषि विज्ञान के छात्रों ने देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह और यहां के मॉडल गोठान के मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, पोषण बाड़ी में एंजोला, अंजीर, फल, फूल और सब्जी खेती का अवलोकन किया. इसके बाद किसान स्कुल में डेयरी, वर्मी कम्पोस्ट, बायोगैस सयंत्र, रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, गोमूत्र टेंक, ब्राम्हस्त्र, डी-कम्पोजर, आचार, पापड़, बड़ी, घर के छत पर बागवानी, बीज बैंक, वर्मीवाश, नाडेप टेंक, धरोहर आदि की बारीकी से जानकारी ली.



इस मौके पर फ़सल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र के शिक्षक मूलचंद साव, अंजू नीलिमा साव, रुपेश राठौर, प्रभा हंशराज व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!