सक्ती. कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल धोबनीपाली गांव पहुंची और कुपोषित बच्चों का जायजा लिया.
इस बीच महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर भी मौजूद थी और धोबनीपाली गांव के आंगनबाड़ी की सुपरवाईजर और मितानिन को बुलवाया गया और कुपोषित बच्चों के परिजनों को बच्चों की अच्छी देखभाल करने एवं पोषण आहार को सही समय पर खिलाने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी गई.