सक्ती. डभरा ब्लॉक के कोटमी, गिरगीरा, सुरसी, खैरा गांव में भाजपा के द्वारा ग्रामीणों को मोर आवास-मोर अधिकार की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को मुख्यमंत्री के नाम फार्म भरवाया गया और सरकार से गरीबों को जल्द आवास देने की मांग की गई.
भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पिछले 4 वर्षों से हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित रखा है और राज्य सरकार द्वारा मनमानी की जा रही है. कांग्रेस की सरकार गरीबों से उनका अधिकार छीन रही है, जिससे गरीबों में निराशा है.
इस बीच प्रमुख वक्ता कवि वर्मा, कोटमी मंडल अध्यक्ष पीताम्बर पटेल, अड़भार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, राजेंद्र चौधरी, राजेश्वर डनसेना सहित ग्रामीण मौजूद थे.