सक्ती. जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ठठारी गांव की 16 वर्षीय राष्ट्रीय खिलाड़ी तनु चन्द्रा के घर पहुंचकर विधायक केशव चन्द्रा ने मुलाकात की.
जिस मैदान में प्रैक्टिस करके राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाई, उस मैदान में विधायक पहुंचे और वहां जाकर एक अन्य उभरती नन्ही खिलाड़ी 7 वर्षीय जागृति लहरे का खेल देखकर कोई भी कायल हो गए. बच्ची का खेल देखकर विधायक केशव चन्द्रा से रहा नहीं गया और खुद ही ग्राउंड में उतरकर बच्ची के साथ बैडमिंटन खेलकर आनंद लिया और उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर जैजैपुर नपं के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चन्द्रा मौजूद थे.