जांजगीर-चांपा. बलौदा क्षेत्र के पंतोरा गांव की छात्रा खुशी देवांगन के द्वारा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में 9वें स्थान पर आने के बाद अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने छात्रा खुशी से मुलाकात कर उन्हें टैब पीसी प्रदान किया है और प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. विधायक ने कहा है कि बच्चों की पढ़ाई और किसानों की सिंचाई उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
आपको बता दें, खुशी देवांगन, कॉमर्स की छात्रा है, जिसने 500 अंकों में 480 नंबर लाकर टॉप टेन में स्थान बनाया है और जिले को गौरवान्वित किया है. खुशी देवांगन, पढ़ाई करके CA बनना चाहती है. परिवार में माता-पिता और 4 बहनों के साथ 6 सदस्य है. सबसे खास बात यह है कि पिता की बर्तन की दुकान है और कड़ी मेहनत कर उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया है.