सक्ती. जैजैपुर-हसौद मुख्यमार्ग पर कुटरबोड़ गांव में 4 सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़क पर इकठ्ठा हुए थे, जिसमें से शिक्षकों की कमी की मांग को पूर्ण करने के आश्वासन और अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. सूचना के बाद सक्ती SDOP, जैजैपुर तहसीलदार और हसौद तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे.
सक्ती SDOP तस्लीम आरिफ ने कहा कि 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर ग्रामीण इकठ्ठा हुए थे, जिसमें से शिक्षक की मांग पूर्ण होने और अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए.
दूसरी ओर ग्रामीण दिलीप चंद्रा ने बताया कि जल्द ही अन्य तीन मांग पूर्ण नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.