पिहरीद गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती: मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है.



 

 

 

 

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, पिहरिद गांव के 7 वर्षीय अनिकेत और 9 वर्षीय रामेश्वर, दोनों तालाब में नहा रहे थे और नहाने के दौरान दोनों बच्चें पानी में डूब गए, जिसे ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है और मामले में पुलिस जांच कर रही है.

error: Content is protected !!