वेल विशर फाउंडेशन के प्रयास से विजय को मिला ट्राईसाईकिल, दिव्यांग के चेहरे में दिखी खुशी

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा की सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन के प्रयास से नरियरा निवासी दिव्यांग विजय को जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राई सायकल दिलवाया गया, समाज कल्याण विभाग के संचालन टीपी भावे ने विजय के समस्त कागजात जांच कर एवं भौतिक सत्यापन के पश्चात ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : डभरा जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर BJP ने जमाया कब्जा, भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर

विजय को ट्राइसाइकिल दिलाने में वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने ट्राईसाइकिल प्रदान करने के लिए टीपी भावे का आभार व्यक्त किया है. साथ ही, उन्होंने कहा है कि वेल विशर फाउंडेशन लगातार आमजन की सेवा के लिए समर्पण भाव से काम कर रहा है. ट्राईसाईकिल दिलाने में वेल विशर फाउंडेशन की विशेष भूमिका रही.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud FIR : बिलासपुर हाईकोर्ट में लिपिक एवं प्यून की नौकरी लगाने 15 लाख की ठगी, बेटा, बेटी एवं दामाद की नौकरी लगाने के लिए दिए थे रुपये, ST/SC एक्ट में फंसाने आरोपी दे रहा धमकी, शिवरीनारायण थाना में केस दर्ज

उक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह, कोषाध्यक्ष रंजना सिंह, हरनारायण, सतीश मानकपुरी, मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!