अंबिकापुर. गणतंत्र दिवस समारोह का जिला स्तरीय आयोजन स्थल में परिवर्तन करते हुए अब यह आयोजन स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड अम्बिकापुर में किया जाएगा. समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी.
जानकारी के अनुसार, इस बार गणतंत्र दिवस में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, ध्वाजारोहण नहीं करेंगे. उनकी जगह संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ध्वजारोहण करेंगे.
आपको बता दें कि पहले टीएस सिंहदेव ध्वजारोहण करने वाले थे, लेकिन अब संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ध्वजारोहण करेंगे.