छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश में ₹इन दिनों प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. अचानक हुई बारिश ने पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है. बात करें आज के मौसम की तो आज प्रदेश में शुष्क माहौल रहेगा.
मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल और भोपाल संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, वहीं कई जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. बात करें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले कि तो सरगुजा संभाग में कोहरे का असर दिख रहा है. संभाग में कुछ दिन बाद फिर कोहरे की वापसी हुई है, जिसके चलते विजबिलटी कम हो गई है.