JanjgirChampa No Arrest : NSUI का तत्कालीन जिलाध्यक्ष अंकित सिंह 5 माह से फरार, पुलिस नहीं कर सकी है गिरफ्तारी, नाबालिग से छेड़छाड़ का है आरोप, SP ने कहा…

जांजगीर-चाम्पा. NSUI के तत्कालीन जिलाध्यक्ष अंकित सिंह की 5 माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ करने अकलतरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी अंकित सिंह फरार है. एसपी विजय अग्रवाल का कहना है कि जिले में कई जगहों पर दबिश दी गई है, वहीं रायपुर और कोरबा में टीम ने तलाश की है, लेकिन आरोपी अंकित सिंह पकड़ में नहीं आ सका है. उसकी चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की के लिए उदघोषणा लेकर न्यायालय में कार्रवाई कराई जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CM विष्णुदेव साय के जांजगीर आगमन पर कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने अपने ऑफिस के सामने पोस्टर लगाकर इस बात पर विरोध जताया...

नाबालिग छात्रा की शिकायत के बाद 20 अगस्त को अकलतरा पुलिस ने आईपीसी की धारा धारा 354 घ, 506, 341 के तहत जुर्म दर्ज किया था. बाद में, अकलतरा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत जुर्म दर्ज किया था. एफआईआर के बाद आरोपी अंकित सिंह फरार है, जिसकी तलाश करने का दावा पुलिस कर रही है. फिलहाल, पुलिस के लंबे हाथ से आरोपी अंकित सिंह दूर है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : कलेक्टर और एसपी को किसान स्कूल से जुड़ी महिलाओं ने पहनाई हर्बल राखी, भाजियों के बीज से बनाई गई राखी, अफसरों ने की तारीफ...

error: Content is protected !!