गणतंत्र दिवस तथा बसंत पंचमी के अवसर पर भारत माता ,सरस्वती माता की पूजा अर्चना तथा आरती का हुआ आयोजन, रजनी साहू ने दी अपनी प्रतिक्रिया.

जांजगीर: राष्ट्र सेविका समिति जांजगीर चाम्पा के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तथा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर वार्ड क्रमांक 20 एवम वार्ड क्रमांक 10 के श्रीराम चौक तथा नगर हृदय स्थल शास्त्री चौक में भारत माता की आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित नागरिको ने भारत माता एवम सरस्वती माता के तैलचित्र पर तिलक रोली पुष्प से पूजा अर्चना कर भारत माता आरती का गान किया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

 

इस अवसर पर राष्ट्रसेविका समिति की जिला कार्यवाहिका श्रीमती रजनी साहू, उषा राठौर, गौरी रानी गुइन, पार्वती, दौना बाई, माया ,रस्मी हंसा ,अनुष्का, सत्या ,कुशुम सोनी, मनोज मिश्रा, रोहित सारथी ,विमल नामदेव, राजेश्वर पाटले, रमेन्द्र सिह, गोपेश तुलस्यान, मोतीलाल, दामोदर चौधरी ,कमल केडिया, अनिल दुबे ,केशव कौसिक, अशोक शुक्ला, लाला केवट, आदेश , यवन, दिनेश ,अमन, रामगोपाल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी, नागरिक गण तथा मोहल्लेवासी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : पशुधन को बढ़ावा देने बिहान की पशु सखियों को दी जा रही ट्रेनिंग, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 13 दिवसीय क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

error: Content is protected !!