‘हनी ट्रैप’ के आरोप पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली, चरित्र पर सवाल उठाने पर जताया दुख,बोली- ‘मेरा देश..’ पढ़िए आगे..

मुंबई: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Aly) फिल्म ‘मॉम’ (Mom) में बॉलीवुड की दिगग्ज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Srivedi) की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभा पॉपुलर हो गई थीं. साल 2017 में आई इस फिल्म में सजल के अभिनय को काफी सराहना मिली थी. बरसों बाद एक बार फिर सजल चर्चा में हैं. सजल का नाम ‘हनी ट्रैप’ (Honey Trap) मामले में सामने आया है. पाकिस्तान के एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ने दावा किया है कि सजल समेत कई पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना हनी ट्रैप के लिए करती है. इस तरह के संगीन आरोप पर सजल ने दुख जताते हुए कहा है कि मेरा देश नैतिक तौर पर बद से बदतर होता जा रहा है, किसी लड़की के चरित्र का हनन करने जैसा पाप कर रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

 

 

पाकिस्तान के रिटायर मिलिट्री ऑफिसर मेजर आदिल राजा ने अपने यूट्यूब चैनल और व्लॉग में सनसनीखेज खुलासा किया है कि पाकिस्तान के पॉवरफुल लोगों द्वारा पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इस्तेमाल हनी ट्रैप में किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने किसी एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया है लेकिन समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सजल अली भी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

 

 

 

 

सजल अली ने अपने देश पर उठाया सवाल
इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और एक्ट्रेस ट्रोल हो रही हैं. लोग जमकर एक्ट्रेस के बारे में बुरा-भला कह रहे हैं. इससे खफा सजल अली ने ट्विटर हैंडल पर इस तरह की बातों को बकवास बताते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने ‘हनी ट्रैप’ के आरोपों का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि ‘बड़े दुख की बात है कि हमारा देश नैतिक रूप से बदतर होता जा रहा है, चरित्र हनन करना मानवता और पाप का सबसे घिनौना रूप है’.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

 

 

मॉम’ फेम सजल अली पर आरोप
बता दें कि सजल अली पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. कई पाकिस्तानी सीरियल्स की वजह से भारत में भी पहचानी जाती हैं. सजल ने बॉलीवुड फिल्म ‘मॉम’ में भी काम किया है.

 

 

 

आदिल रजा के यूट्यूब चैनल का नाम है ‘सोल्जर स्पीक्स’
बता दें कि पाकिस्तानी एक्स मिलिट्री ऑफिसर मेजर आदिल रजा ‘सोल्जर स्पीक्स’ नामक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसके 2 लाख 90,000 हजार सब्सक्राइबर हैं. आदिल एक्टिव पॉलिटिकल कमेंटटेटर और इमरान खान के सपोर्टर हैं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!