मुंबई: क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स में ‘आरआरआर’ (RRR) को बेस्ट फिल्म, एस एस राजामौली (S S Rajamauli) को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट विजुअल इफेक्ट्, और ‘नाटू-नाटू’ बेस्ट सॉन्ग में नॉमिनेट किया गया था. ‘RRR’ ने इसमें से 2 अवॉर्ड्स अपने नाम किए तो एक बार फिर ‘नाटू-नाटू’ गाना सुर्खियों में आ गया है. इस गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस स्टेप्स ने धूम मचा दी है. इस गाने की सफलता में इससे जुड़े सभी लोगों का शानदार योगदान है. अगर इस गाने के हुकस्टेप्स हर जगह छाए हुए हैं तो इसके पीछे मेहनत भी जबरदस्त हुई है, चलिए बताते हैं मेकिंग का किस्सा
दरअसल, एस एस राजामौली चाहते थे कि इस गाने के जरिए फिल्म के दोनों एक्टर्स एक साथ डांस करते हुए स्क्रीन पर दिखे. जब राजामौली ने फिल्म संगीतकार एम एम किरावानी को अपने दिल की बात बताई तो किरावानी ने अपने फेवरेट गीतकार चंद्रबोस को लिखने को कहा. मीडिया रिपोर्ट की माने तो 17 जनवरी 2020 में काम करना शुरू किया.
2 दिन में बना ‘नाटू-नाटू’ गाना
एक दिन चंद्रबोस कहीं जा रहे थे तभी उनके मन में गाने की लाइन ‘नाटू-नाटू’ क्लिक किया. फिर इसे आगे बढ़ाने में जुट गए. दो दिन में गाने के तीन मुखड़े लिख डाले और किरावानी को सुनाया. किरावानी तो सुनते ही खुशी से नाच उठे. इस तरह गाना तो मात्र 2 दिन में बन गया लेकिन इस गाने की एडिटिंग और चेंज करने में 19 महीने लग गए.
युद्ध के माहौल में 2 हफ्ते में हुआ था शूट
इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के कीव में की गई, उस वक्त यूक्रेन-रूस युद्ध शूरू हो चुका था. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की चूंकि खुद एक्टर हैं उन्होंने मुश्किल की घड़ी में भी राजामौली की टीम को अपने महल में शूटिंग की इजाजत दे दी. राम चरण और जूनियर एनटीआर ने इस गाने की एक महीने तक प्रैक्टिस की थी, शूट करने में 2 हफ्ते लग गए.
नाटू-नाटू’ के लिए एक्टर्स ने लिए थे 18 टेक
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म की यूनिट ने बताया था कि राम चरण और जूनियर एनटीआर को इस पॉपुलर हुकस्टेप्स के लिए 18 टेक लेने पड़े थे. राजामौली को दूसरा टेक पसंद आया, जिसे फाइनल किया गया. कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने 95 स्टेप्स तैयार किए थे. सिग्नेचर स्टेप्स के लिए 30 वर्जन तैयार किए थे. इतनी मेहनत के बाद जो गाना-डांस स्टेप्स तैयार हुआ है, तभी तो दुनिया भर में डंका बजा रहा है.