Sakti Suicide Attempt : दो अलग-अलग गांव के 18 वर्षीय शख्स और 45 वर्षीय महिला ने किया जहर का सेवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में इलाज जारी

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के दो अलग-अलग गांव के एक 18 वर्षीय शख्स और 45 वर्षीय महिला ने जहर सेवन कर लिया है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में जारी है.



मिली जानकारी के अनुसार पिहरिद निवासी गुलशन कोशले ने अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया है. इसी प्रकार अड़भार निवासी रूखमणी बरेठ ने भी अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में जारी है. दोनों ने किस वजह से जहर सेवन किया, इसका अभी पता नहीं चला है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Teacher Suspend : शिक्षक जगन्नाथ पाटले को DEO ने सस्पेंड किया, ...इस मामले में हुई कार्रवाई... देखिए आदेश..

error: Content is protected !!