TMKOC: ‘तारक मेहता..’ शो को लगा बड़ा झटका! राज के बाद मालव राजदा ने छोड़ा शो, 14 साल से कर रहे थे डायरेक्शन

टीवी पर आनेवाला सबसे फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को एक के बाद एक बड़ा झटका मिल रहा है। मेकर्स दिशा वकानी के जाने के बाद शो की गाड़ी धीरे- धीरे पटरी पर लाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक के बाद एक दर्जनों किरदार ने इसे अलविदा कहना शुरू कर दिया। निधि भानुशाली से लेकर गुरुचरण सिंह और शैलेस लोढ़ा तक, सभी ने शो से अपना रास्ता अलग कर लिया। हाल ही में राज अनादकत के शो छोड़ने की खबर आई थी, जिसके बाद फैंस काफी निराश हो गए। अब एक और शख्स ने शो को टाटा- बाय- बाय कर दिया है। दरअसल, 14 साल से ‘तारक मेहता..’ का डायरेक्शन कर रहे मालव राजदा ने शो को अलविदा कह दिया है। खबर है कि मालव के बाद रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली उनकी बीवी प्रिया आहूजा भी जल्द ही शो को गुडबाय बोल सकती हैं।



 

 

 

मालव ने क्यों छोड़ा शो?
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को पिछले 14 साल से डायरेक्ट कर रहे मालव के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मालव और प्रोडक्शन हाउस के बीच अनबन की वजह से डायरेक्टर को यह कदम उठाना पड़ा। लेकिन एक इंटरव्यू में खुद मानव ने इस बाद का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने आखिरी बार 15 दिसंबर को शूट किया था। 14 साल तक इस शो से जुड़े रहने के बाद उन्हें लगा कि वह कंफर्ट जोन में चले गए हैं। क्रिएटिव रुप से बढ़ने के लिए उन्होंने शो छोड़ना और खुद को चुनौती देना ही सही समझा।

 

 

 

देखिए क्लिप

https://www.instagram.com/p/CliI0TDj1e7/?igshid=OGQ2MjdiOTE=

 

 

 

रीटा रिपोर्टर भी कहेंगी अलविदा!
मालव राजदा को तारक मेहता.. शो ने ना सिर्फ शोहरत बल्कि एक प्यारी बीवी भी दी है। शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा मालव की बीवी हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिया भी शो को छोड़ने की तैयारी में हैं।

error: Content is protected !!