Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल बोले- भाजपा कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है, इसलिए हमारे नेताओं को आने से रोक रही

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा रोके जाने के मामले में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि पवन खेड़ा को विमान से उतारना दर्शाता है कि भाजपा कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है। इसीलिए हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है।



On one hand BJP is trying to stop our program in state by conducting numerous raids & on the other hand they are stopping our Congress leaders from coming to Chhattisgarh. Deboarding Pawan Khera from the plane shows that BJP is scared of Congress Plenary Session: Chhattisgarh CM pic.twitter.com/xlV6rFvA0l

— ANI (@ANI) February 23, 2023

उन्होंने एएनआई से कहा है कि एक तरफ बीजेपी प्रदेश में छापेमारी कर हमारे कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस के हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है। पवन खेड़ा को विमान से उतारना दर्शाता है कि भाजपा कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है।

तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही – जयराम रमेश

कांग्रेस के नेता और एमपी जयराम रमेश ने पवन खेड़ा को रोके जाने पर ट्वीट कर कहा है कि पहले ईडी ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब @Pawankhera को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है।

मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। pic.twitter.com/fpb5ni5hfd

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 23, 2023

पवन खेड़ा को गिरफ्तार करना आपकी बौखलाहट – सुप्रिया
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपनी पुलिस के बल पर कब तक देश चलाइएगा। मोदी का अडानी प्रेम सिर चढ़कर बोल रहा है। पवन खेड़ा को गिरफ़्तार करना आपकी बौखलाहट और डर दिखाता है।

मोदी का अडानी प्रेम सिर चढ़ के बोल रहा है

अपनी पुलिस के बल पर कब तक देश चलाइएगा?

पवन खेड़ा को गिरफ़्तार करना आपकी बौखलाहट और डर दिखाता है pic.twitter.com/jximdNkDB3

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) February 23, 2023

error: Content is protected !!