मुंबई. सनी देओल (Sunny Deol) की मच अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है. जबसे फिल्म का पोस्टर और रिलीड डेट अनाउंस हुई हैं, फैंस के बीच बेसब्री बढ़ गई है और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हाल में फिल्म के सेट से वीडियो और तस्वीरें लीक हुई हैं. इनमें सनी देओल को एक्शन सीक्वेंस शूट करते हुए देखा गया. ये देखकर ऑडियंस अपने एक्साइटमेंट पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है. ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सनी के अपॉजिट अमीषा पटेल (Ameesha Patel) हैं. मेकर्स ने कोशिश की है कि पहले वाली फिल्म के ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को इसमें जगह दी जाए.
साल 2001 में ‘गदर’ रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और महीनों तक सिनेमाघरों में लगी हुई थी. यह फिल्म सनी देओल और अमीशा पटेल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. इन दोनों स्टार्स को इसके सीक्वल ‘गदर 2’ से भी बड़ी उम्मीदें हैं. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का कुल बजट 100 करोड़ रुपए है.
इतनी तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ‘पठान’ के लिए फीस चार्ज की है. खैर, फीस की बात छिड़ी है, तो यहां हम आपको ‘गदर 2’ के कलाकारों की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं. सनी देओल ने फिल्म में तारा सिंह का किरदार निभाने के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. वहीं, अमीषा पटेल ने सकीना के किरदार के लिए 2 रुपये की फीस ली है.
उत्कर्ष शर्मा को मिले 1 करोड़ रुपए
‘गदर’ में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ने 1 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. उत्कर्ष वहीं, जिन्होंने ‘गदरः एक प्रेम कथा’ में 1 सनी के बेटे का किरदार निभाया था. इसके अलावा, सिमरत कौर ने 80 लाख रुपए फीस ली है. मनीष वाधवा ने फिल्म के लिए 60 लाख रुपए लिए हैं.
इन एक्टर्स की लाखों में है फीस
लव सिन्हा (Love Sinha) ने अपने किरदार के लिए 60 लाख रुपए फीस ली है. दिग्गज और प्रतिभाशाली एक्टर सज्जाद डेलाफूज ने ‘गदर 2’ के लिए 40 लाख रुपए लिए हैं. वहीं, गौरव चोपड़ा फिल्म में 25 लाख रुपए में काम कर रहे हैं.