Press "Enter" to skip to content

12th Fail OTT Release: ओटीटी पर ’12वीं फेल’ देखने के लिए करना होगा इंतजार, जानिए कब होगी रिलीज

नई दिल्ली. विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित और विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ’12वीं फेल’ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अनुराग पाठक की लिखी किताब पर बनी यह फिल्म एक रियल आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी है।



इस फिल्म को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। थिएटर में आने के बाद अब विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर फिल्म ’12वीं फेल’ की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

12 वीं फेल ओटीटी पर कब होगी रिलीज
ज्यादातर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक से दो महीने बाद ही ओटीटी पर भी रिलीज हो जाती हैं। आजकल फैंस भी ओटीटी पर फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं, जिसके चलते मेकर्स भी थिएटर के बाद ओटीटी पर फिल्में रिलीज करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाते।

इसे भी पढ़े -  Sunny Deol: बचपन से इस बीमारी से जूझ रहे हैं सनी देओल, खुद 'गदर 2' एक्टर ने पहली बार किया खुलासा

इस बीच ’12वीं फेल’ के ओटीटी रिलीज को लेकर यह बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने नहीं मिलने वाली है। मेकर्स ने यह फैसला दर्शकों को सिनेमाघरों में एक अनोखा और यादगार अनुभव देने के लिए किया है।

ऑस्कर के लिए जा सकती है फिल्म
’12th फेल’ को लेकर सभी तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में अब ’12th फेल’ के मेकर्स के करीबी सूत्र की तरफ से ये खबर सामने आ रही है कि इस मूवी के मेकर्स इसे दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड्स शो ऑस्कर 2024 के लिए भेज सकते हैं। लोगों की प्रतिक्रिया देखने के बाद मेकर्स इसे ऑस्कर भेजने का मन बना रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  नवंबर के ICC Men's Player of the Month विजेता के नाम की हुई घोषणा, इस कंगारू बल्लेबाज के सिर सजा ताज, ये भारतीय छूटा पीछे

स्क्रिप्ट पढ़कर रो दिए थे विक्रांत मैसी
विक्रांत ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब उन्होंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो वह लगभग 15-20 मिनट तक बहुत रोये थे। उन्होंने बताया कि इस कहानी में उन्होंने अपने आप को देखा है। मनोज के जीवन में बहुत कुछ हुआ है, उनका जीवन बेहद अद्भुत रहा। इतने संघर्षों के बावजूद भी मनोज अपने जीवन में सफल हुए। उन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया है।

इसे भी पढ़े -  ये लेडी अफसर हैं इनकम टैक्स रेड स्पेशलिस्ट, पहले अटेम्प्ट में बनीं IRS, ऐसे क्रैक की UPSC
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!