Janjgir Big News Update : पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की संदिग्ध हालत में घर पर मिली लाश, मौके पर पहुंची बिलासपुर से FSL और जांजगीर से डॉग स्क्वायड की टीम, पुलिस कर रही जांच, यूट्यूब चैनल में एंकर थी इशिका शर्मा

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की लाश घर में संदिग्ध हालत में मिली है. मौके पर बिलासपुर से एफएसएल और जांजगीर से डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है और जांच कर रही है. पुलिस का डॉग, घटना स्थल से 7 सौ मीटर आगे जाकर भटक गया. मामले में हर बिन्दु पर जांच कर रही है.



Janjgir Big News : पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी की लाश घर पर मिली, SP विजय अग्रवाल ने कहा… देखिए VIDEO…

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

आपको बता दें, इशिका शर्मा, यूटुब चैनल में एंकर का काम करती थी. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल पहुंचे थे और घटना स्थल का मुआयना किया है. एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और सिटी कोतवाली टीआई लखेश केंवट भी मौके पर हैं.दरअसल, पत्रकार गोपाल शर्मा ने जांजगीर में मकान लिया था और वहीं परिवार समेत रह रहे थे. रविवार को गोपाल शर्मा, पत्नी के साथ कोरबा गए थे. रात में घर में बेटी इशिका शर्मा, बेटा और एक अन्य शख्स थे.जानकारी के मुताबिक, घर के कमरे में इशिका शर्मा की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस कई बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!