जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के मिनी माता चौक के पास मजदूरों से भरा पिकअप पलट गया. हादसे में 10 मजदूरों को चोट आई है. गम्भीर रूप से घायल 4 घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं 6 घायलों को अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच कर रही है.दरअसल, अमरताल गांव से अकलतरा की राइस मिल में काम करने पिकअप में सवार होकर 10 मजदूर जा रहे थे. वे अकलतरा के मिनी माता चौक के पास पहुंचे थे कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में 10 मजदूरों को चोट आई है, जिन्हें 108 एम्बुलेंश और डायल 112 की मदद से अकलतरा अस्पताल ले जाया गया.
4 गम्भीर घायल मजदूरों को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं 6 घायलों का अकलतरा अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना के बाद अकलतरा पुलिस की टीम मौके पर है और घटनाकारित वाहन को सड़क से हटाने का कार्य कराया जा रहा है.