Sakti News : नहर से सिंचाई की समस्या को लेकर कृषक चेतना मंच की हुई बैठक, बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने दिए सुझाव

सक्ती. नहर से सिंचाई की समस्या को लेकर कांसा गांव में कृषक चेतना मंच की बैठक हुई, जिसमें डभरा, मालखरौदा, जैजैपुर क्षेत्र के किसान शामिल हुए और अपना सुझाव दिया.



आपको बता दें कि गर्मी का सीजन प्रारंभ हो गया है, जिससे लगातार क्षेत्र में पानी का लेवल कम होते जा रहा है. इस समस्या का समाधान के लिए कृषक चेतना मंच द्वारा कांसा में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डभरा, जैजैपुर, मालखरौदा क्षेत्र के किसान शामिल हुए और अपना सुझाव दिए. किसानों ने 15 मार्च तक नहर में पानी की मांग करके का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सलिहाभांठा गांव में 7 से 8 हाथियों ने फसल को किया नुकसान, रैनखोल के पहाड़ की तरफ बढ़े हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट

बैठक में सक्ती अभियंता राठौर, कृषक।चेतना मंच के संयोजक राजशेखर सिंह, संदीप तिवारी, घनश्याम पटेल, रनवीर सिंह आर्य, पितांबर पटेल, ओमप्रकाश पटेल सहित किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे.

error: Content is protected !!