सक्ती. डभरा ब्लॉक के गोबरा गांव में चंद्रपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक सोमू यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
इस दौरान विवेक सोमू यादव ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार, ईडी का उपयोग कर कांग्रेस को परेशान कर रही है. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय महाअधिवेशन 4 दिन बचा है, अधिवेशन से पहले ही कांग्रेस के पदाधिकारियों और विधायक के घर ईडी की छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया है.
इस दौरान लालू यादव, गोलू मिश्रा, नरेंद्र मनहर, घनश्याम डनसेना, जितेंद्र सिदार, दानी सिदार, विश्वनाथ यादव, विक्की बरेठ, रिंकू मिरी, सुशील सिदार, प्यारे लाल सोने, चंद्रप्रकाश खांडे, चंद्रशेखर मिरी, रमेश डनसेना, राहुल मिश्रा, जितेन्द्र सिदार सहित युवा कांग्रेस के कार्यकता एवं ग्रामीण मौजूद थे.