नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ‘‘गंदी राजनीति’’ है और उन्होंने उनको बेकसूर बताया.
सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया.
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा,‘‘मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ में आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।’’
अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे.
सिसोदिया दूसरे दौर की पूछताछ के लिए पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 15 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे। आम आदमी पार्टी के नेता ( मनीष सिसोदिया ) से पहली बार पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। वह सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर-1 हैं।