आज तक हिट नहीं हुई बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की एक भी फिल्म, कई बड़े कलाकारों से साथ कर चुकीं हैं काम

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा दास आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है। श्रद्धा ने महज 21 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने बॉलीवुड नहीं बल्कि तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। श्रद्धा दास की पहली फिल्म सिद्धू फ्रॉम श्रीकाकुलम थी। लेकिन इतने लंबे करियर के साथ ही श्रद्धा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं श्रद्धा के नाम क्या शर्मनाक रिकॉर्ड है?



बता दें कि श्रद्धा दास ने कम उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। धीरे-धीरे वो एक्टिंग फील्ड में आ गईं। श्रद्धा ने 2008 में तेलुगु फिल्म सिद्धू फ्रॉम श्रीकाकुलम से करियर की शुरुआत की थी। एजुकेशन की बात करें तो श्रद्धा दास ने जर्नलिज्म में डिग्री ली है। हालांकि, उन्होंने इससे अलग हटकर एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाने की सोची।

श्रद्धा दास ने एक्टिंग में आने से पहले थिएटर में लंबे समय तक ट्रेनिंग ली है। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पीयूष मिश्रा, चितरंजन गिरी कई बड़े एक्टर्स से थिएटर की वर्कशॉप भी ली है। कई भाषाओं की फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम कर चुकीं श्रद्धा दास को लोग उनकी एक्टिंग की वजह से जानते हैं और तारीफ भी करते हैं। लेकिन बावजूद इसके उनके खाते में कोई कामयाब फिल्म नहीं है।

श्रद्धा ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में बोल्ड और इंटीमेट सीन भी दिए हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें अपनी बोल्ड इमेज का कोई फायदा नहीं हुआ। श्रद्धा की पहचान अब भी ए-लिस्टर्स में नहीं है। बता दें कि एक्टिंग फील्ड में आने से पहले श्रद्धा दास ने 400 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया है। ग्लैडरेग्स एकेडमी में ट्रेनिंग से पहले श्रद्धा ने McDowell, Aristocrat जैसी कई कंपनियों के कैटलॉग विज्ञापनों में काम किया है।

श्रद्धा दास के करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 में आई मूवी ‘लाहौर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो दिल तो बच्चा है जी, लकी कबूतर, ‘जिद’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, बाबूमोशाय बंदूकबाज और ‘तीन पहेलियां’ जैसी फिल्मों में काम किया है। देखा जाए तो श्रद्धा दास ने बॉलीवुड में 40 से अधिक फिल्में की है, लेकिन उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हो पाई है।

error: Content is protected !!