मुंबई. आभा पॉल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस की बोल्ड अदाओं का हर कोई दीवाना है. आभा पॉल ढेर सारी एडल्ट सीरीज में नजर आ चुकी है, जिसमें मस्तराम से लेकर गंदी जैसी एडल्ट सीरीज के नाम भी शामिल है. इन सीरीज में आभा पॉल ने एक से बढ़कर एक हॉट सीन देते हुए नजर आती है. आभा पॉल के चाहने वालों की कमी नहीं है। इंस्टाग्राम में उनके 15 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट में आभा आए दिन बोल्ड वीडियो शेयर करती रहती है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों आभा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री अपने से आधे उम्र के शख्स के साथ जमकर इंटीमेट सीन देती हुई नजर आ रही है. ये सीन्स दरअसल आभा की बहुचर्चिच सीरीज मस्तराम की है, जिसने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया में खलबली मचा दी थी.