Vahbiz Dorabji Divorce: टीवी एक्टर विवियन डीसेना और एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने अपनी आठ साल की शादी को कानूनी तौर पर पहले ही खत्म कर दिया. विवियन ने ‘जोड़ी की ये एक कहानी’, ‘मधुबाला’, ‘शक्ति’ जैसे हिंदी सीरियल में अभिनय कर लोकप्रियता हासिल की. वाहबिज ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘पीर की ये एक कहानी’, ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में भी अहम रोल में नजर आए थे.
‘जोड़ी की ये एक कहानी’ के सेट पर दोनों ने बात की. कपल ने 2013 में शादी की थी. लेकिन 2016 के बाद से वे एक ही छत के नीचे नहीं रहे. एक साल बाद विवियन-वाहबिज ने तलाक के लिए अर्जी दी. उस घटना के चार साल बाद दोनों स्टार्स ने प्रेस को बयान जारी कर अलग होने की जानकारी दी थी.
आपसी रजामंदी से लिया तलाक?
विवियन और वाहबिज ने कहा कि अलगाव आपसी सहमति से हुआ है. बयान में लिखा गया है, “यह बहुत दुख के साथ है कि हम कानूनी रूप से तलाकशुदा हैं. पिछले चार साल से हमने रिश्ते को बरकरार रखने की कोशिश की है. लेकिन मैं समझता हूं कि अगर हम अपना जीवन अलग-अलग जिएं तो बेहतर होगा.”
डायबिटीज से पीड़ित थीं एक्ट्रेस
बयान के आखिर में दोनों स्टार्स ने कहा कि वे अपने फैंस का प्यार पहले की तरह चाहते हैं. विवियन-वाहबिज ने जिंदगी का नया दौर शुरू करने से पहले शुभकामनाएं भी दीं. मीडिया के सूत्रों के अनुसार, विवियन से अलग होने के बाद वाहबिज के अंदर डायबिटीज की समस्या घर कर गई थी. वाहबिज अपनी हेल्थ को लेकर परेशान रहती थीं. लेकिन अब मेडिकल कंडीशन को बहुत हद तक ठीक कर लिया गया है. वाहबिज इस दौरान अपनी लाइफ को हैपिली एंजॉय कर रही हैं.