Press "Enter" to skip to content

बड़ी खबर : 23 साल की बेटी ने अपनी ही मां के शव के साथ किया ऐसा काम, घर की नाली में फंसे मिले शव के कई टुकड़े… विस्तार से पढ़िए…

मुंबई. राजधानी मुंबई से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी है, जिसके बाद शव को मार्बल कटर से काटकर कई टुकड़े कर दिए है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं काला चौकी पुलिस को एक कार्टन और घर की नाली में शव के कुछ अंग मिले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिंपल ने हत्या के एक दिन बाद अपनी मां के शरीर के छोटे-छोटे हिस्सों को नाले में फेंकने की कोशिश की थी, जिससे उसके घर में दुर्गंध फैल गई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Action : स्कूल में कलेक्टर ने अनुपस्थित दो शिक्षकों पर कार्रवाई के दिए निर्देश, सरपंच और प्रधानपाठक को साफ-सफाई दुरुस्त करने के दिए निर्देश, पामगढ़ क्षेत्र का मामला

रिंपल के बॉयफ्रेंड ने उसे नाली सक्शन कप दिलवाया था और उसने ही बंद नाली से बदबू आने की बात उसे बताई थी. रिंपल का बॉयफ्रेंड उसी इलाके में एक भोजनालय का मैनेजर है. पुलिस ने बताया कि कार्टन बॉक्स के साथ मैगॉट्स में ढके हाथ के दस्ताने भी बरामद किए गए हैं.

संदिग्धों को पकड़ने में लगी पुलिस की दो टीमें
इस हत्याकांड में कालाचौकी पुलिस को अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है, जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा, दो संदिग्धों को लाने के लिए पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल भेजी गई हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Murder Arrest : अड़भार में युवक की हत्या, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, खून से लथपथ मिली थी युवक की लाश... इस वजह से और ऐसे घटना को दिया था अंजाम... विस्तार से पढ़िए...

पुलिस ने फ्लेवर्स ऑफ चाइना रेस्टोरेंट के मैनेजर से भी पूछताछ की है, जो कि रिंपल का बॉयफ्रेंड है. पुलिस ने बताया कि हत्या के एक दिन बाद 28 नवंबर को बॉयफ्रेंड ने रिंपल के घर जाकर दुर्गंध की शिकायत की थी. रिंपल ने नाली चोक होने की बात कही थी. इस पर उसने रिंपल को एक टॉयलेट सक्शन कप, दो बोतल परफ्यूम और एक रूम फ्रेशनर देकर नाली साफ करने में मदद की.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : मलखंभ के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के सामने दी हैरतअंगेज प्रस्तुति
error: Content is protected !!