सदन में Porn देखने वाले विधायक की अजीबोगरीब सफाई, BJP ने भी जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

त्रिपुरा विधानसभा आज सुर्ख़ियों में रहा. दरअसल सदन के भीतर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। वीडियों में नजर आ रहा है कि अपनी सीट पर बैठे एक विधायक बड़े इत्मीनान से अपने आईपॉड पर पोर्न फिल्म देख रहे हैं. विधायक का नाम जादब लाल नाथ हैं और वह भाजपा से विधायक हैं. इस क्लिप के सामने आते ही भाजपा के भीतर खलबली मच गई. आनन-फानन में भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने उनसे बात की और बताया कि इस बारे में उनसे नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

पोर्न देखने वाले विधायक ने इस बारे में एक अजीबोगरीब सफाई दी है. उन्होंने साफ़ कहा है कि यह वीडियो उनके खिलाफ साजिश है. इस तरह विधायक का यह तर्क किसी के गले नहीं उतर रहा है. कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा हैं. अलका लाम्बा ने बकायदा ट्वीट करते हुए बीजेपी के नेताओं पर ही सवाल दाग दिए.

वायरल वीडियो त्रिपुरा विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार (30 मार्च) का बताया जा रहा है. वीडियो में त्रिपुरा की बागबासा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक जादब लाल नाथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ अपनी सीट पर बैठकर मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो देख रहे हैं. जादब लाल नाथ मोबाइल फोन में वीडियो देखते कैमरे में कैद हो गए.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

error: Content is protected !!