छत्तीसगढ़ : खुद को AIIMS का डॉक्टर बताकर नर्स को बनाया हवस का शिकार, आरोपी निकला अस्पताल का वार्ड ब्वाय

रायपुर. राजधानी में शादी का झांसा देकर लम्बे वक़्त तक बलात्कार की घटना को अंजाम देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक वार्ड ब्वाय पर नर्स को झांसे में लेकर उसकी आबरू लूटने का आरोप है.



करीब दो साल तक आरोपी नर्स को झांसे में रखकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. अब जाकर आरोपी वार्ड ब्वाय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने पूरा मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत, मुलमुला थाना क्षेत्र का मामला

बताया जा रहा है कि पीड़िता नर्स की आरोपी की पहचान एक मेट्रोमोनियल सॉइट शादी डॉट कॉम जरिये हुई थी. इसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया. इस दौरान दो साल तक वह नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. हैरानी वाली बात यह हैं की वॉर्डबॉय ने खुद को नर्स के सामने AIIMS के डॉक्टर के तौर पर पेश किया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!