छत्तीसगढ़ : खुद को AIIMS का डॉक्टर बताकर नर्स को बनाया हवस का शिकार, आरोपी निकला अस्पताल का वार्ड ब्वाय

रायपुर. राजधानी में शादी का झांसा देकर लम्बे वक़्त तक बलात्कार की घटना को अंजाम देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक वार्ड ब्वाय पर नर्स को झांसे में लेकर उसकी आबरू लूटने का आरोप है.



करीब दो साल तक आरोपी नर्स को झांसे में रखकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. अब जाकर आरोपी वार्ड ब्वाय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने पूरा मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

बताया जा रहा है कि पीड़िता नर्स की आरोपी की पहचान एक मेट्रोमोनियल सॉइट शादी डॉट कॉम जरिये हुई थी. इसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया. इस दौरान दो साल तक वह नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. हैरानी वाली बात यह हैं की वॉर्डबॉय ने खुद को नर्स के सामने AIIMS के डॉक्टर के तौर पर पेश किया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!