छ्त्तीसगढ़ : SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 113 पुलिसकर्मियों का तबादला, SP ने जारी किया तबादला आदेश, देखिए पुलिस ट्रांसफर का जम्बो लिस्ट..

बिलासपुर. बिलासपुर में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है. जिले की कमान संभालने के बाद एसपी संतोष कुमार सिंह ने पहली बार विभाग में बड़ी सर्जरी की है. लिस्ट में तीन एसआई तीन एएसआई समेत 113 पुलिसकर्मियों का नाम है. इसमें एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट (ACCU) के दो आरक्षकों को भी हटाया गया है। वहीं, अब आने वाले दिनों में शीघ्र ही थानेदारों की भी लिस्ट जारी होने की संभावना है.



इसे भी पढ़े -  Pamgarh Arrest : शराब भट्ठी के पास से बाइक की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रहटाटोर गांव का रहने वाला है आरोपी, पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, बाइक भी किया जब्त

एसपी ने सोमवार को तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें एसआई अजहरुद्दीन को सिविल लाइन, राकेश पटेल को तखतपुर से कोतवाली और कोतवाली में पदस्थ रविंद्र यादव को कोतवाली से तखतपुर थाने भेजा गया है। वहीं, सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई मोहनलाल साहू को पुलिस लाइन, केंदा पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ चुनाराम को सिरगिट्टी, अशोक मिश्रा को चकरभाठा से केंदा पुलिस सहायता केंद्र भेजा गया है. इसके अलावा, 25 प्रधान आरक्षक और 82 आरक्षकों का तबादला अलग-अलग थानों में किया गया है.

इसे भी पढ़े -  राजेश्री महंत रामसुंदर दास का आगमन अग्रवाल परिवार चांपा में, समाजसेवी रोशनलाल अग्रवाल को श्रद्धासुमन अर्पित किया

 

error: Content is protected !!