कराची. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ में एक गाड़ी के बहने से उसमें सवार एक परिवार के 8 लोगों की शनिवार को मौत हो गई है. पुलिस ने बताया है कि हादसा प्रांत के आवारान जिले में तब हुआ, जब चालक ने गाड़ी को पहाड़ी इलाके में पानी से भरी सड़क से निकालने की कोशिश की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली और गाड़ी गहरे खड्ड में बह गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 2 बुजुर्ग और 6 बच्चे शामिल हैं. मृतकों में तीन नाबालिग लड़कियां और तीन लड़के भी हैं. दुर्घटना आवारान जिले के झाओ इलाके में हुई जहां शुक्रवार से ही भारी बारिश हो रही है.