Press "Enter" to skip to content

…यहां बाढ़ ने मचाई तबाही, गाड़ी बहने से 8 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार, अभी भी हो रही लगातार बारिश

कराची. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ में एक गाड़ी के बहने से उसमें सवार एक परिवार के 8 लोगों की शनिवार को मौत हो गई है. पुलिस ने बताया है कि हादसा प्रांत के आवारान जिले में तब हुआ, जब चालक ने गाड़ी को पहाड़ी इलाके में पानी से भरी सड़क से निकालने की कोशिश की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली और गाड़ी गहरे खड्ड में बह गई.

इसे भी पढ़े -  RBI Imposes Penalty: HDFC के बाद RBI ने इस बड़े बैंक पर ठोका सवा दो करोड़ का जुर्माना, आपका खाता तो नहीं?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 2 बुजुर्ग और 6 बच्चे शामिल हैं. मृतकों में तीन नाबालिग लड़कियां और तीन लड़के भी हैं. दुर्घटना आवारान जिले के झाओ इलाके में हुई जहां शुक्रवार से ही भारी बारिश हो रही है.

Related posts:

इसे भी पढ़े -  बेटे के दोस्त के प्यार में डूबी महिला, तीन साल तक चला रिलेशन, शादी के बंधन में बंधे दोनों प्रेमी
error: Content is protected !!