ICC T20I Men Bowling Rankings : अफगानिस्तान के इस स्टार गेंदबाज के सिर सजा नंबर वन T20I गेंदबाज का ताज, जानें भारतीय खिलाड़ियों का हाल…पढ़िए

नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ टी20I में बेहतरीन गेंदबाजी का फायदा राशिद खान को मिला है। बुधवार को जारी हुई ICC Men’s T20I Bowler Ranking में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर गेंदबाज राशिद खान एक फिर पहले पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा को पीछे छोड़ा।



गौलतलब हो कि राशिद खान 2018 में पहली नंबर एक गेंद बने थे। वह पिछले साल नवंबर तक नंबर-1 की पोजिंशन पर काबिज रहे। राशिद के अलावा उन्हीं के हमवतन गेंदबाज फजलहक फारूकी नंबर तीन पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। फारूकी को 12 पायदान का फायदा हुआ है।

टॉप टेन में नहीं है कोई भारतीय गेंदबाज

वहीं, मुजीब उर रहमान को दो स्थानों का फायदा हुआ है। भारत का कोई भी गेंदबाज टॉप टेन में जगह नहीं बना सका। अर्शदीप सिंह 14वें स्थान पर हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार 20वें स्थान पर काबिज हैं। पाकिस्तान के कार्यवाहक कप्तान शादाब खान टी20I ऑलराउंडर रैंकिंग में आठ स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार अभी टॉर पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान काबिज हैं। ऑलराउडंर में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले स्थान पर हैं। भारत के हार्दिक पांड्या दूसरे स्थान पर हैं। अफगानिस्ता के मोहम्मद नबी तीसरे स्थान बने हुए हैं।

रोहित शर्मा, एडम जाम्पा वनडे रैंकिंग में सुधार
चेन्नई में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद लेग स्पिनर एडम जम्पा वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 6 स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान से आठवें स्थान पर हैं।

error: Content is protected !!