जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ ब्लॉक के खरौद के बुधवारी बाजार की पानी टंकी के पास तेज आंधी-तूफान और बारिश की वजह से बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया. राहत की बात रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. पेड़ गिरने से खरौद-शिवरीनारायण-सलखन मार्ग अवरुद्ध हो गया था. इससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
साथ ही, बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए. सुबह से ही विद्युत विभाग के कर्मचारी भारी-भरकम पेड़ की कटाई में लग गए थे. इस तरह 24 घण्टे से भी ज्यादा वक्त बिजली की सप्लाई बंद रही. घण्टों मार्ग बन्द रहने से भी लोगों को काफी दिक्कतें हुई. राहत की बात रही, जब पेड़ गिरा तो मौके पर कोई नहीं था.