छोटे पर्दे पर प्रसारित हुए बेहद लोकप्रिय और मशहूर धार्मिक धारावाहिक रामायण में माता सीता के किरदार को निभाते नजर आई दीपिका चिखलिया ने एक्टिंग के अपने अनोखे अंदाज से बेहद ही जीवंत रूप में पर्दे पर इस किरदार को प्रस्तुत किया था और अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने बेहद सरल और साधारण स्क्रीन प्रेजेंस उन्होंने दर्शकों के दिलों में माता सीता की जो छवि बनाई थी, वह आज भी बरकरार है।
यही वजह है कि लोग आज भी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को उनके निभाए गए किरदार के लिए याद करते हैं और उनके निभाए गये इस किरदार की अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं।
इसके अलावा आज दीपिका चिखलिया की सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग मौजूद है, जहां वह अक्सर ही अपनी फोटोस और वीडियोस सहित अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स को शेयर करती हुई नजर आती हैं, जिनकी वजह से आज दिन एक्ट्रेस मीडिया और लाइमलाइट में बनी रहती है।
ऐसे में अब एक बार फिर से दीपिका चिखलिया ने खुद अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जो इन दिनों ना केवल सोशल मीडिया वालों की इंटरनेट पर भी एक्ट्रेस के फैंस के बीच छाए हुए हैं और अपनी इन वीडियोज की वजह से अब एक्ट्रेस अपने चाहने वालों के बीच एक ट्रेंडिंग टॉपिक भी बनी हुई हैं, जिन्हें अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं और एक्ट्रेस के इन्हीं वीडियोस के बारे में हम अपनी इस पोस्ट में बात करने जा रहे हैं…
अपने शेयर किए गए इन वीडियोस में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया एक बिल्कुल बदले हुए अवतार में नजर आ रही हैं, जैसा कि आप वीडियो में खुद भी देख सकते हैं, जिनमें एक्ट्रेस उसी साड़ी को पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने बीते साल 1988 में लव कुश कांड के दौरान पहना था और माता सीता के रूप में नजर आई थी।
हालांकि, रामायण की इस नारंगी रंग की साड़ी में दीपिका चिखलिया काफी लंबे वक्त बाद नजर आई है, लेकिन पहली नजर में देखने पर दीपिका चिखलिया इस वीडियो में बिल्कुल वैसे ही माता सीता के रूप में नजर आ रही हैं, जैसी वो रामायण के दौरान पर्दे पर अपना किरदार निभाती हुई नजर आई थी।
दीपिका चिखलिया अपने शेयर किए गए इस वीडियो में भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की पूजा करती हुई नजर आ रही हैं, और इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद ही कैप्शन के जरिये इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्होंने इस वीडियो में जो साड़ी पहनी है, वो लव कुश काण्ड की हैं|
ऐसे में अब दीपिका चिखलिया के इस वीडियो को ना केवल उनके फैंस द्वारा बल्कि इसके साथ-साथ तमाम अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है और एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस ढेर सारे बेहद खूबसूरत और प्यारे-प्यारे कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं| इतना ही नहीं बल्कि कुछ फैंस तो एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी इमोशनल कमेंट भी करते हुए भी नजर आ रहे हैं|