सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के मुक्ता गांव में कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर किराना दुकान में घुस गया है. घटना में किराना दुकान का पोर्च क्षतिग्रस्त हुआ है और मलबे में कई बाइक दब गई है. घटना में ट्रेलर ड्राइवर को चोट आई है और उसे बाराद्वार CHC में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त दुकान पास कई लोग मौजूद थे. राहत की बात रही कि ड्राइवर के अलावा किसी को चोट नहीं आई है. हालांकि, दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
बाराद्वार थाने के टीआई राजेश पटेल ने बताया कि कोयला से भरा ट्रेलर रायगढ़ की ओर से जांजगीर की ओर जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर मुक्ता गांव के किराना दुकान में जा घुसी है और इससे दुकान के पोर्च क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही, कई बाइक पोर्च के मलबे में दब गई है. घटना के वक्त दुकान के पास कई लोग मौजूद थे. राहत की बात रही कि किसी को चोट नहीं आई है. घटना में ट्रेलर ड्राइवर को चोट आई है, जिसे बाराद्वार के CHC में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन और अन्य वाहनों को बुलाया गया है. इसके बाद वाहनों की आवाजाही को दुरस्त किया गया है.