Sakti Big News : कोयला से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर किराना दुकान में घुसा, कई बाइक दबी, बाल-बाल बचे लोग और दुकानदार, ट्रेलर के ड्राइवर को आई चोट

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के मुक्ता गांव में कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर किराना दुकान में घुस गया है. घटना में किराना दुकान का पोर्च क्षतिग्रस्त हुआ है और मलबे में कई बाइक दब गई है. घटना में ट्रेलर ड्राइवर को चोट आई है और उसे बाराद्वार CHC में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त दुकान पास कई लोग मौजूद थे. राहत की बात रही कि ड्राइवर के अलावा किसी को चोट नहीं आई है. हालांकि, दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर विविध गतिविधि आयोजित

बाराद्वार थाने के टीआई राजेश पटेल ने बताया कि कोयला से भरा ट्रेलर रायगढ़ की ओर से जांजगीर की ओर जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर मुक्ता गांव के किराना दुकान में जा घुसी है और इससे दुकान के पोर्च क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही, कई बाइक पोर्च के मलबे में दब गई है. घटना के वक्त दुकान के पास कई लोग मौजूद थे. राहत की बात रही कि किसी को चोट नहीं आई है. घटना में ट्रेलर ड्राइवर को चोट आई है, जिसे बाराद्वार के CHC में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा में फिर चाकूबाजी, JSW पॉवर प्लांट में कार्यरत व्यक्ति पर हमला, बदमाशों का पता लगाने CCTV खंगाल रही पुलिस

उन्होंने आगे बताया कि ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन और अन्य वाहनों को बुलाया गया है. इसके बाद वाहनों की आवाजाही को दुरस्त किया गया है.

error: Content is protected !!