सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के अमलीडीह गांव में 1 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार का भूमिपूजन जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने किया.
इस दौरान विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि गांव में पानी टंकी बनने से ग्रामीणों को आसानी से पेय जल उपलब्ध हो पायेगा. ग्रामीणों की सुविधाओं में वृद्धि हो, इसलिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.
इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे.