Urfi Javed Bedroom: उर्फी जावेद की प्राइवेट बेडरूम फोटो हुई वायरल, देख उड़ गए लोगों के होश!

Urfi Javed Sharing Bed with Who: उर्फी जावेद को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है और इस एक्ट्रेस का नाम आज सभी जानते हैं! जितना उर्फी अपने शो की वजह से फेमस नहीं हुईं, उतना तो एक्ट्रेस अपने अतरंगी फैशन सेंस और अजीबोगरीब बोल्ड कपड़ों से हो गई! इस बेबाक टीवी एक्ट्रेस को उनके लुक्स और उनकी बातों और बयानों की वजह से जाना जाता है. उर्फी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और कुछ न कुछ शेयर जरूर करती रहती हैं जो मिनटों में वायरल हो जाता है. कुछ समय पहले उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जो बहुत वायरल हुई थी! इस फोटो में उर्फी के कपड़ों को लेकर डिस्कशन नहीं हुआ क्योंकि उर्फी दरअसल इसमें अपना फैशन सेंस शोकेस कर ही नहीं रही थीं! ये फोटो उर्फी के बेडरूम की है जिसमें एक्ट्रेस किसी के साथ बेड शेयर कर रही हैं. वो कौन है, आइए जानते हैं…



 

 

वायरल हुई उर्फी की प्राइवेट बेडरूम फोटो

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, उर्फी जावेद इंस्टाग्राम (Urfi Javed Instagram) पर बहुत एक्टिव हैं और कुछ न कुछ नया और सनसनी-भरा शेयर करती रहती हैं. उर्फी की जिस तस्वीर की हम बात कर रहे हैं, उसे एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया. ये फोटो एक्ट्रेस के बेडरूम (Urfi Javed Bedroom) की है और इसमें वो अपने बेड पर पर सोती हुई नजर आ रही हैं. कमरे में थोड़ा अंधेरा है लेकिन उर्फी का चेहरा साफ नजर आ रहा है. उर्फी इस बिस्तर में अकेले नहीं है, खुद ही देखिए कि उर्फी के साथ कौन सो रहा है.

 

 

ये किसके साथ सो रही हैं उर्फी!

उर्फी ने नीले रंग की चादर ओढ़ी रखी है और करवट लेकर, अपने सिर को अपने हाथों के बीच दबाकर सो रही हैं. उर्फी इस फोटो में बिस्तर पर अकेले नहीं हैं, उनके साथ कोई और भी सो रहा है. अगर आप सोच रहे हैं कि उर्फी यहां किसी आदमी के साथ सो रही हैं तो आपको बता दें कि आप सही नहीं हैं. फोटो को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उर्फी अपनी पालतू बिल्ली के साथ सो रही हैं. बेड की एक साइड पर उर्फी जावेद हैं और दूसरी तरफ उनकी बिल्ली है. ये तस्वीर उर्फी की बहन, असफी जावेद (Urfi Javed Sister Asfi Javed) ने शेयर किया था जिसे बाद में उर्फी ने इसे रीशेयर किया था.

error: Content is protected !!