‘अंगूरी भाभी’ का था स्कूल वाला प्यार, पति ने शुभांगी के लिए छोड़ी नौकरी, फिर क्यों 19 साल बाद टूटा रिश्ता. जानिए..

मुंबई. छोटे पर्दे पर यदि गुदगुदाने वाले शोज की बात की जाए तो उसमें ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi ji Ghar Par Hain) का नाम जरूर आता है. शो के सभी ​किरदार दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. खास तौर पर ‘अंगूरी भाभी’ (Angoori Bhabhi) का किरदार लोगों को हमेशा से पसंद आया है. इस किरदार में शुभांगी अत्रे ने सभी इम्प्रेस किया और अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया.​ रियल लाइफ में भी शुभांगी सभी के दिल के करीब हैं लेकिन बीते साल उनकी पर्सनल लाइफ में भूचाल-सा आया था और वे इसे लेकर काफी परेशान रही थीं.



 

 

 

‘भाभी जी घर पर है’ ने शुभांगी को हर घर में पहचान दी है. या यूं कहें कि इस शो ने उनके कॅरियर को एक बार फिर बूम दिया है. शुभांगी बीते साल तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब उनका 19 साल पुराना रिश्ता टूट गया था. वे पति पीयूष पूरे से अलग हो गई थीं, जिनसे साल 2003 में उन्होंने शादी की थी.

 

 

 

19 साल की उम्र में हो गई थी शादी
शुभांगी और पीयूष का अलग होना कई लोगों के लिए शॉकिंग था क्योंकि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों का रिश्ता कुछ सालों का नहीं बल्कि स्कूल के दिनों से था. दोनों एक दूसरे को स्कूल के दिनों से ही पसंद करने लगे थे. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली. शादी के समय शुभांगी उम्र सिर्फ 19 साल थी. उनकी एक बेटी है आशी. बेटी जब दो साल की थी, तब शुभांगी ने एक्टिंग की दुनिया में जाने का फैसला किया.

 

 

 

 

पति ने सपोर्ट के लिए छोड़ दी थी नौकरी
एक्टिंग की दुनिया में पैर जमाने के लिए शुभांगी को अक्सर ऑडिशन के लिए जाना पड़ता था. ऐसे में बेटी को घर पर संभालने में दिक्कत होती थी. शुभांगी के पति पीयूष उस समय एक एड कंपनी में काम कर करते थे लेकिन पत्नी के सपनों के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि घर पर रहकर बेटी का ध्यान रख सकें. शुभांगी का कॅरियर जब सेट हो गया तो फिर से ​पीयूष ने जॉब जॉइन की. सब कुछ सही चल रहा था लेकिन फिर रिश्तों में कड़वाहट घुलने लगी. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शुभांगी का कहना था कि दोनों के बीच कुछ निजी दिक्कतें थीं, जिन्हें सही करने की काफी कोशिश की गई लेकिन जब कुछ सही नहीं हुआ तो दोनों ने अलग होने का निर्णय ले लिया.

error: Content is protected !!