Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा और अनुज के अलग होते ही शुरू हुआ साजिशों का खेल, माया-वनराज और बरखा प्लान में होंगे कामयाब!. क्या होगा आगे देखिए…

Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. अनुपमा और अनुज अलग हो गए हैं, जिससे कई लोगों को फायदा हुआ. अनुज-अनुपमा के अलग होने से माया, वनराज और बरखा काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें वह सब मिल गया, जिसे वह चाहते थे. इसलिए अब वे किसी भी कीमत पर उन्हें मिलने नहीं दे सकते हैं. बीते एपिसोड में अनुपमा ने फैसला लिया कि अब वह एक नई शुरुआत करेगी. जानते हैं आज के एपिसोड में क्या होगा.



 

 

 

अनुज पर माया जताएगी हक

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी मां और भाई को उसे साहस देने के लिए थैंक्यू बोलती है. इसके बाद वह अनुज को याद करने लगती है और कहती है कि अनुज गए भी तो पूरी तरह से नहीं. अनुपमा अनुज के साथ बिताए पुराने पलों को याद करती है और दूसरी ओर अनुज को हिचकी आती है और वह समझ जाता है कि अनु उसे याद कर रही है. वह जैसे ही अनुपमा को फोन मिलाने जाता है, माया वहां पहुंच जाती है.

 

 

 

वह कहती है कि छोटी अनु स्कूल ट्रिप पर बाहर गई है. इस बात से अनुज परेशान हो जाता है और कहता है कि वह अपनी बेटी के लिए ही यहां आया था. इसके बाद माया उस पर हक जमाने लगती है और उसके लिए नए कपड़े लाती है, घर की सफाई करने लगती है. वह अनुज को बाहर खाने पर ले जाने की भी बात कहती है. वह कहती है कि आज से वह अनुज की चीजों को मैनेज करेगी तो उसे फिक्र करने की जरूरत नहीं है.

 

वनराज के हाथ लगा जैकपोट

काफी समय बाद वनराज की नौकरी लग जाती है. वह पूरे परिवार को बुलाता है और कहता है कि सब उसे नकारा समझते थे, यहां तक कि उसका परिवार भी. हालांकि, आखिरकार उसकी नौकरी लग गई है. दिल्ली में एक बड़ी कंपनी से उसे ऑफर आया है. इस बात से सभी खुश हो जाते हैं. वहीं, बरखा कपाड़िया हाउस का नक्शा ही बदल देती है. वह कहती है कि अब सबकुछ उसका है और वह किसी भी कीमत पर अपने हाथ से ये सब जाने नहीं देगी. अनुपमा अपने घर से बाहर निकलेगी तो लोग उसे ताने देंगे. लोग कहेंगे कि उसमें ही कोई गलती होगी, तभी उसका दो-दो बार घर टूट गया.

 

 

 

माया और वनराज के इरादे होंगे पूरे!

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा जहां पड़ोसियों के तानों का करारा जवाब देगी. वहीं, डांस एकेडमी में उसके बच्चे उसका ग्रैंड वेलकम करेंगें. वनराज भी वहां मौजूद होगा, जो चुपके से उसका वीडियो बनाएगा. जब अनुपमा छोटी अनु से बात करने के लिए माया के पास कॉल करेगी तो वह बहाना बना देगी और अनुज के बारे में पूछने पर वह कॉल काट देगी. अनुज जब उससे पूछेगा कि किसका कॉल है तो वह झूठ बोल देती है.

error: Content is protected !!