Champa Thief : घर में तोड़फोड़ कर चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर के घर में तोड़फोड़ कर चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380, 436 और 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



रिपोर्ट में नरेंद्र कुमार राठौर ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटे अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे, तभी नगर पालिका के कर्मचारी सुबह नरेंद्र कुमार राठौर के घर कचरा उठाने गए तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ और दरवाजा जला हुआ है. साथ ही, घर के सामने में लगा सीसी टीवी कैमरा टूटा हुआ है. इसकी जानकारी नरेंद्र कुमार राठौर के पड़ोसी रामगोपाल ने दी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

इसके बाद रामगोपाल ने नरेंद्र कुमार राठौर के बेटे को चोरी की घटना के बारे में बताया, जिसके बाद नरेंद्र कुमार राठौर और उसका बेटा घर आए और घर जाकर देखा तो आलमारी खुली हुई थी एवं आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम 10 हजार रूपए कुल 62 हजार रूपए की चोरी हो गई थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

चोरी करते बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ की है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!